वार्ड न- आठ में कम्यूनिटी कम्पोस्टर का उद्घाटन
सहारनपुर। डिफेंस कालोनी वार्ड न- आठ में नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र के लोगो को जूट के बैग वितरित किये गये और कम्यूनिटी कम्पोस्टर का उदघाटन किया गया। नगरायुक्त ने लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानियों से अवगत कराते हुये पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन मुस्कान सुनहरा कल और नगर निगम द्वारा किया गया था। इस अवसर पर डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले कर्मचारियो को सूखा और गिला कूड़ा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन वितरित किये गये। नगरायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक मानव जीवन के लिये अभिशाप हैं इसका उपयोग हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में जहर घोल रहा है, हमें इससे बचना होगा अन्यथा हमारी भावी पीढ़ियां हमें कभी माफ नही करेगी। नगरायुक्त ने वार्ड न- आठ के पार्षद अनिल कुमार पप्पू और वार्ड न- 27 के पार्षद कार्तिक चैहान व मौहल्ला स्वच्छता समिति डिफेंस कालोनी के पदाधिकारियों को साथ लेकर डोर-टू-डोर जन जागृति अभियान भी चलाया और लोगों से अपने घर और अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ स्वच्छ रखने, पालिथीन का उपयोग न करने तथा नाले नालियों में कूड़ा कचरा न डालने की भी अपील की। इस अवसर पर पर्यावरण सन्तुलन को बढ़ावा देनें के लिए नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह व उक्त दोनों पार्षदो और मौहल्ला स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर फोर्स संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मौ- अर्श व नगर निगम का स्टाफ तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।