सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। एमपीआई(म्युनिसपिल परफॉर्मेन्स इंडेक्स) व ईओएल (इज ऑफ लीविंग) के अंतर्गत डाटा फीडिंग में सहारनपुर मुंबई, उज्जैन, नागपुर, कानपुर,अहमदाबाद व नागपुर जैसे शहरों को पछाड़ कर पूरे देश में पहले नंबर पर रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर गठित एपेक्स कमेटी की गत 24-25 जनवरी को विशाखापत्तनम में हुई बैठक में एपेक्स के चेयरमैन द्वारा इसकी घोषणा की गयी और इसके लिए बैठक में मौजूद नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को बधाई देते हुए उनका अभिनन्दन भी किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज निगम कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी में शामिल देशभर के शहरों में ईओएल (इज ऑफ लीविंग) के अंतर्गत डाटा फीडिंग में सहारनपुर 89 प्रतिशत डाटा फिडिंग के साथ पहले, 76 प्रतिशत के साथ उज्जैन दूसरे, 71 प्रतिशत के साथ चंडीगढ़ तीसरे तथा 64 प्रतिशत डाटा फिडिंग के साथ आगरा चैथे नंबर पर रहा है। जबकि एमपीआई(म्युनिसपिल परफॉर्मेन्स इंडेक्स) के तहत डाटा फिडिंग में 100प्रतिशत के साथ सहारनपुर पहले, 93 प्रतिशत के साथ वारंगल दूसरे, 77 प्रतिशत के साथ आगरा तीसरे तथा 69 प्रतिशत के साथ सतना चैथे नंबर पर रहा है।