--पत्रकार वार्ता में एसएसपी ने दी जानकारी
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच शातिर चोरों को चोरी का ट्रैक्टर व ट्राॅली तथा अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि 05 फरवरी को नागल थाना क्षेत्र के गांव बजेड़ा निवासी अब्दुल रहमान ने थाने में लिखित सूचना देकर बताया था कि उसकी गन्ने से भरी ट्राॅली व गांव के ही एक अन्य व्यक्ति की ट्राॅली को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया है। घटना के खुलासे के लिए एसपी देहता विद्या सागर मिश्र व क्षेत्राधिकारी देवबंद चैब सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना नागल पुलिस ने एक सूचना पर साधारणसिर मिल रोड तिराहे से चेकिंग के दौरान शातिर आरोपी साकिब, सूफियान, शानू, जान मोहम्मद व नूर मोहम्मद को अवैध तमंचे व कारतूस तथा ट्रैक्टर व ट्राॅली के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी ट्रैक्टर व ट्राॅलियां चुराई है। आज भी खेतों से गन्ना चुराने जा रहे थ कि पुलिस द्वारा पकडे़ गये। पकड़े गये आरोपी शानू का आपराधिक इतिहास है।