नानौता। खेत में पानी के ट्यूबवैल पर लगाया गया पंखा चोरा द्वारा चोरी कर लिया गया। किसान ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। नानौता थाना क्षेत्र के गांव ओलरा निवासी किसान सतीश पुत्र रामकिशन ने बताया कि रविवार की रात्रि उसके खेत से ट्यूबवैल पर लगा हजारों रूपए का पानी का पंखा चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। पीडित ने मामले में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।