सहारनपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरों और शिवालयों में श्रद्दालुओं का पहुंचना शुरु हो गया था। सबसे ज्यादा भीड़ प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर तथा चकरोता रोड स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर में रही। यहां दोपहर तक जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गंगाजल, दुग्ध, दही, शहद, शक्कर से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर पुष्प, फल, धतूरा, भांग अर्पित कर सुख शांति की कामना की। राधा विहार स्थित श्री औधड़दानी मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर श्रृंगार किया गया। इसके अलावा रानी बाजार स्थित श्री पातालेश्वर मंदिर, पुल खुमरान स्थित श्री रामेश्वर मंदिर, गांधी कालोनी स्थित श्री शिव मंदिर, चौंताला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, किशनपुरा नाला पटरी स्थित श्री पीपलेश्वर मंदिर , गिल कालोनी स्थित श्री नारायणपुरी मंदिर, तहसील मंदिर, आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर, घंटाघर स्थित श्री हनुमान मंदिर समेत सभी मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।