सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 83 यू0 पी0 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अजित कुमार शर्मा के निर्देशन में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चैथे दिन प्रातः कै0 ब्रिजेश पुण्डीर के नेतृत्व में पी टी के साथ शुरुआत की । कैडेडस को कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल ए0के0 शर्मा ने एस एस बी प्रॉसिजर ओर इंटरव्यू स्किल के सम्बंध में विस्तार जानकारी देते कि पांच दिन तक चलने वाली ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया में कैसे कैडेट अपने लक्ष्य तक पहुँच सकता हैं। ले0 राजेश कुमार व सूबेदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में आबस्टिकल ट्रेनिंग ली। मेजर सुधीर कुमार, कै0 ब्रिजेश पुण्डीर, सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह, सूबेदार छबिलाल थापा, सूबेदार जसविंदर सिंह, सूबेदार राजेंद्र थापा, सूबेदार विजय कुमार, ना0 सूबेदार ह्रदय राम ,हवलदार कुलदीप सिंह, हवलदार भूपीन थापा, हवलदार गिरधारी लाल सहित मेरठ ग्रुप के लगभग 250 कैडेडस मौजूद रहे ।