बीएम कश्यप।
सहारनपुर। हबीबगढ़ स्थित गल्र्स मदरसा के पास मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मेरठ प्रान्त के तत्वाशान में रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक लोगों ने पहुॅचकर रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक असलम सैफी ने बताया कि आज रक्तदान शिविर आयेाजित किया गया हें। जिसका मुख्य उद्वेश्य ये है कि जब किसी जरुरत मंद को रक्त की कमी पडती है तो हमारे बल्ड बैंक के अन्दर रक्त होना जरुरी हे। इसलिए हमने रक्तदान शिविर का आयोजन किया हे। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जरूरतमंदों के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। शिविर में असलम मिर्जा, राशिद खान, गुलफान गौरी, फिरोज सिद्दकी, दीन मौहम्मद सैफी, मुस्तकीम, मंजू, डा. शाकिब, नवाज अली, जावेद सैफ, इसरार मलिक, मौहम्मद सऊद आदि का सहयोग रहा।