सहारनपुर। रविवार को हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी तस्वीर सहारनपुर सिटी में क़ुतुबशेर थाने के पास कांवड़ मार्ग पर देखने को मिली। यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर कांवड़ियों का स्वागत किया। पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कांवड़ियों को रोककर उनसे गले मिलकर अपनी खुशी का इजहार किया और उन्हें जूस और पानी पिलाया। इस मौके पर भाजपा बुनकर कामगार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं सदस्य उर्दू एकादमी उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि कोई भी धर्म नफरत का संदेश नहीं देता। लेकिन कुछ लोग धर्म की आड़ में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रवीन मलिक, प्रवीन मलिक, कारी अनवर, अकरम अंसारी, सगीर अंसारी, रफीक, इरशाद, डा. सरफराज आदि मौजूद रहे।