सिटी वेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। योग के प्रति मुस्लिम महिलाओं में भी बढ़ रहे आकर्षण एवं जीवन मे उपयोगिता को समझते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अनवर अहमद सिद्दीकी एवं डॉक्टर सदफ सिद्दीकी ने मीरकोट में लोंग लाइफ योगा एन्ड मेडिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ पूर्व नगर विधायक एवं भाजपा नेता राजीव गुम्बर ने फीता काट कर किया जबकि नगर विधायक एवम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय गर्ग और पूर्व प्रदेश मंत्री सरफराज खान की विशिष्ट एवम गरिमामयी उपस्थिति में महिलाओ के लिए संचालित होने वाले सेंटर का संचालन योगा में निपुण श्रीमती पूजा पनेसर को दायित्व सौंप गया है। डॉक्टर अनिता मलिक के निकट स्थित उक्त सेंटर के कोर्डिनेटर का दायित्व श्रीमती रेशमा अनवर एवं आसिफ नसीम अधिवक्ता को सौंपा गया है। आगंतुक अतिथियों का स्वागत संथापक अधिवक्ता अनवर अहमद सिद्दीकी द्वारा किया गया। अतिथियों ने समय के अनुरूप योग को अपनाने एवम एकाग्रता सहित स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन मे अपनाने के लिए बेहद उपयोगी बताया। इस अवसर पर बहुत से गणमान्य लोगों सहित योगा साधको की गरिमामयी उपस्थिति रही।