• Home
  • >
  • रामपुर मनिहारान में बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या से क्षेत्र में मची सनसनी
  • Label

रामपुर मनिहारान में बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या से क्षेत्र में मची सनसनी

CityWeb News
Wednesday, 05 February 2020 04:59 PM
Views 1504

Share this on your social media network

सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान कस्बे के शिवपुरी कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार शर्मा(59वर्ष) व उनकी पत्नी सुनीता(55वर्ष) को सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से बुरी तरह जख्मी कर दिया।चीख पुकार सुनकर पहुचे मोहल्लेवासियों को आता देख हमलावर मकान की छत से कूदकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए ।मोहल्लेवासियो ने मकान में लहूलुहान पड़े पति पत्नी की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया आनन फानन में मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुचे और गंभीर घायल हुए दंपत्ति को सीएचसी पहुचाया जहा पर उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहा पर दोनो की इलाज के दौरान मौत हो गयी।दोहरे हत्याकांड से नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।मौके पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल,एस एस पी दिनेश कुमार पी,एस पी सिटी विनीत भटनागर सीओ यतेन्द्र सिंह नगर ने पहुँचकर घटना की जानकारी ली।इसके अलावा फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर पहुचकर मकान व आसपास की जांच की।पुलिस को जांच के दौरान मौके से धारदार पलकटी मिली है जिसका घटना में इस्तेमाल होना माना जा रहा है। मृतक के दामाद डॉ0 प्रभात शर्मा ने घटना की तहरीर कोतवाली रामपुर मनिहारान में दी है।एस एस पी ने मामले का शीघ्र खुलासा करने के लिए एसओजी,सर्विलांस व पुलिस की तीन टीमें गठित की है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web