सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान कस्बे के शिवपुरी कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार शर्मा(59वर्ष) व उनकी पत्नी सुनीता(55वर्ष) को सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से बुरी तरह जख्मी कर दिया।चीख पुकार सुनकर पहुचे मोहल्लेवासियों को आता देख हमलावर मकान की छत से कूदकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए ।मोहल्लेवासियो ने मकान में लहूलुहान पड़े पति पत्नी की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया आनन फानन में मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुचे और गंभीर घायल हुए दंपत्ति को सीएचसी पहुचाया जहा पर उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहा पर दोनो की इलाज के दौरान मौत हो गयी।दोहरे हत्याकांड से नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।मौके पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल,एस एस पी दिनेश कुमार पी,एस पी सिटी विनीत भटनागर सीओ यतेन्द्र सिंह नगर ने पहुँचकर घटना की जानकारी ली।इसके अलावा फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर पहुचकर मकान व आसपास की जांच की।पुलिस को जांच के दौरान मौके से धारदार पलकटी मिली है जिसका घटना में इस्तेमाल होना माना जा रहा है। मृतक के दामाद डॉ0 प्रभात शर्मा ने घटना की तहरीर कोतवाली रामपुर मनिहारान में दी है।एस एस पी ने मामले का शीघ्र खुलासा करने के लिए एसओजी,सर्विलांस व पुलिस की तीन टीमें गठित की है।