सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा सड़कों पर अवैध रुप से लगे होर्डिंग-बैनरों तथा बिजली के खंभों पर अनधिकृत रुप से लटके बोर्ड आदि के खिलाफ भी अभियान शुरु कर दिया है। देर रात नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा अंबाला रोड व घंटाघर पर यह अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़क किनारे व डिवाईडर के बीच खड़े बिजली के खंभों तथा अन्य स्थानों पर अवैध रुप से लगाये गए पोस्टरों, होर्डिंग्स व बैनरों को हटाया गया। प्रर्वतन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान व कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक विनय शर्मा, सहायक कर निर्धारक अधिकारी दिनेश यादव, कैप्टन नरेश चंद, सब मेजर प्यारे सिंह, प्रदीप, पवन, संदीप के अलावा निगम के जयविंदर, विकास, सुशील व नितिन आदि साथ रहे। कर अधीक्षक विनय शर्मा व कर्नल नेगी ने बताया कि नगरायुक्त के आदेश पर यह अभियान शुरु किया गया है और आगे भी जारी रहेगा।