-पांवधोई व ढमोला किनारे कराया जायेगा वृक्षारोपण
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी के लिए प्रस्तावित कार्यों को गति देने के लिए नगर निगम में मंगलवार को विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुयी बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा और विचार विमर्श किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेट एजेंसी द्वारा स्मार्ट सिटी के संबंध में विभिन्न प्रोजेक्ट पर तैयार की गयी कार्ययोजनाओं को समझाया गया। उधर विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में शहर की जिन संस्थाओं के साथ एम ओ यू साइन किया गया था उन सभी से नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आह्वान किया कि वे उन परियोजनाओं को पूरा करने में तत्परता दिखाएं। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी मिशन में 26 संस्थाओं के साथ एमओयू साइन किया गया था। स्मार्ट सिटी के डारेक्टर सुरजीत सिंह (पूर्व चीफ टाऊन प्लानर हरियाणा सरकार) ने सड़क, पार्किंग, रोडवेज बस स्टैंड, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श करते हुए सुझाव दिए। यह भी तय किया गया कि रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए सहारनपुर विकास प्राधिकरण सर्वे करायेगा। आईआईए से अनुरोध किया गया कि वे अपनी सभी सदस्य यूनिट में रेनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करें। ऑर्किटेक्ट मनमीत बजाज द्वारा सड़क और पार्किंग प्लानिंग पर सुझाव दिए। आईआईए के रामजी सुनेजा ने बताया कि वुड कारविंग कलस्टर के लिए अंबाला रोड पर पिलखनी के पास ढाई सौ बीघा जमीन का सौदा कर लिया गया है और सभी वुड कार्विंग एक्सपोर्ट्स की सहमति भी बन गयी है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही वहां कार्य शुरु कर दिया जायेगा। आईएमए पदाधिकारियों व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ भी बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए विचार विमर्श किया गया। रोटरी क्लब द्वारा बस क्यू शैल्टर व वृक्षारोपण कार्य कराने का निर्णय लिया गया। पांवधोई व ढमोला के किनारे वृक्ष लगाने का कार्य भी किया जायेगा और एक स्थान सिटी फॉरेस्ट के रुप में विकसित किया जायेगा। मंडी समिति के कूड़ा प्रबंधन पर भी विचार विमर्श हुआ। आईटीसी द्वारा अब तक किये गए कार्यांे की प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में उक्त के अलावा स्मार्ट सिटी डारेक्टर सुशील पुंडीर,ऑर्किटेक्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष जे एस बजाज, डॉ. पीके शर्मा, डॉ. रजनीश दहूजा, डॉ.सुभाष सहगल, सीए संजय ढ़ींगरा, रोटरी क्लब के जोधबीर सिंह व आर के जैन के अतिरिक्त महाप्रबंधक जल और स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आदि शामिल रहे।