-रास्ते से अतिक्रमण हटवा सरकारी रास्ता मुक्त कराया
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ग्राम दाबकी जुनारदार में कुछ ग्रामीणों द्वारा सरकारी रास्ते पर किये गए कब्जे को मंडलायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रर्वतन दल ने जेसीबी के सहयोग से उखड़वा कर मुक्त करा दिया और निगम द्वारा रास्ते को कब्जा मुक्त कराने के बाद चिंहान्कन करते हुए पिलर भी लगवा दिए गए।
थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दाबकी जुनारदार के ग्रामीण मौ. नईम पुत्र इदरीस ने मंडलायुक्त को गत 18 अक्तूबर 2019 को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि गांव के जावेद पुत्र आबिद व आबिद पुत्र हमीद ने खसरा संख्या 275 में सरकारी रास्ते पर जबरदस्ती कब्जा करके उसमें दबी पानी की पाईप लाईन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। मंडलायुक्त ने इसकी अवर अभियंता जल निगम व इंस्पैक्टर नगर निगम से जांच कराई तो आरोप सही पाये गए।
गौरतलब है कि शिकायत कर्ता मौ. नईम ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई उ.प्र.जल निगम सहारनपुर द्वारा निर्गत पत्र दिनांक 4.10.2019 की प्रति भी संलग्न की गयी थी जिसमें उल्लेख किया गया है कि ‘‘स्थलीय जांच कराई गई,जिसमें पाया गया कि जावेद पुत्र आबिद व आबिद पुत्र हमीद द्वारा नगर निगम द्वारा बिछायी गयी व क्रियाशील पानी की पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर उखाड़ दिया गया है और मार्ग के दूसरी ओर डलवा दिया गया हैै।’’
इस पर मंडलायुक्त ने महाप्रबंधक जल निगम को निर्देश दिये कि उल्लिखित तथ्यों एवं संलग्नकों को ध्यान में रखते हुए दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएं तथा आरोपित ग्रामीणों द्वारा सड़क पर जो अवैध अतिक्रमण किया गया है उसे तत्काल कब्जा मुक्त कराते हुए क्षतिग्रस्त की गयी पाईप लाइन को पूर्व की भांति डलवाया जाए।
इस पर नगर निगम के प्रर्वतन दल ने मंडलायुक्त के आदेश पर कार्रवाई करते हुए देहात कोतवाली पुलिस को साथ लेकर विवादित सरकारी रास्ते से आरोपित ग्रामीणों का कब्जा हटवा दिया और रास्ते की सीमा तय करते हुए वहां पिलर भी लगवा दिए गए। कार्रवाई के दौरान प्रर्वतन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा कैप्टन नरेश चंद, मेजर प्यारा सिंह, नायब सब हेमराज सिंह, पवन, प्रवीन, नबाबुद्दीन, सहायक अभियंता दानिश नकवी व गांव के लेखपाल के अलावा देहात कोतवाली के सब इंस्पैक्टर विनोद कुमार व सिपाही कपिल राणा, मोहित सिंह, प्रमोद कुमार आदि साथ रहे।