सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। हकीकतनगर मैदान में प्रांतीय आह्वान पर लेखपालों का पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना 12वें दिन में प्रवेश कर गया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर 10 दिसम्बर से लेखपालों का कमलबद्ध शांतिपूर्वक धरना चल रहा है। गौरतलब है कि लेखपाल संघ द्वारा एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काॅडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्ते, लेखपाल का पदनाम परिवर्तन, इंन्टरनेट भत्ता आदि मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज के परिवेश में जहां देश में विभिन्न मुद्दों को लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई है। इसलिए सरकार हमारी मांगे पूरी करे, जिससे हम हड़ताल से वापस लौंटे। धरने पर जिलेभर के सैकड़ों लेखपाल शामिल रहे।