सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर लेखपालों का शांतिपूर्वक धरना हकीकतनगर मैदान में सोमवार को भी जारी रहा। 10 दिसम्बर से कमलबंद हड़ताल के चलते लेखपालों का धरना सोमवार को 14वें दिन में प्रवेश कर गया है। धरने पर बैठे लेखपाल संघ द्वारा एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काॅडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्ते, लेखपाल का पदनाम परिवर्तन, इंन्टरनेट भत्ता आदि मांग कर रहा है। धरने पर जिलेभर से सैकड़ों लेखपाल मौजूद रहे। इस मौके पर यज्ञपाल सिंह, गुफरान अहमद, संजीव कपिल, प्रवीण गर्ग, तेजपाल सिंह, अमर सिंह, बाबूराम, राकेश कुमार, चैन सिंह, अरूण तिवारी, अमित, पकंज, सचिन आदि मौजूद रहे।