सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री वेद ऋषि ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराये जाने के प्रति सभी कार्यकर्ता आमजन को जागरूक करें, जिससे कि लोकतंत्र का सम्मान ओर अधिक बढ़ सकें।
वेद ऋषि आज यहां संघ कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे कि लोकतंत्र में मजबूती आ सके। उन्होंने कहा कि परिषद कार्यकर्ता शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लेंकर युवाओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करें, जिससे देश में अच्छी सरकार का गठन हो सकें। जिला प्रमुख विपिन सिंघल ने कहा कि हम वोट डालकर किसी सरकार या किसी प्रतिनिधि को नहीं चुनते, बल्कि देश की दिशा व दशा तय करते है, इसलिए हमें अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। सभी कार्यकतार्ओं को शत-प्रतिशत मतदान कराये जाने की शपथ दिलाते हुए नेशन फस्ट, वोटिंग मस्ट पर प्रपत्र का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अंकित सैनी, सुमित चौधरी, रक्षिता पंडित आदि मौजूद रहे।