सहारनपुर। प्रज्ञानस्थली विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें उच्च शिक्षा पाने को प्रेरित किया।
गंगोह रोड स्थित विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर विद्यालय प्रबंध समिति ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान प्री नर्सरी से कक्षा पांच तक व कक्षा 6 से 11 तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक वर्ग में 30 श्रेणी थी। जिसमें जसमीत, आरणा सिंघल, निकुंज, सार्थक, द्वितीय वर्ग में दिव्यांशी रही। इस दौरान श्रेया सिंघल, सहल, ईशा, अंश बजाज, रिया, अंकित शर्मा, आदित्य यादव, कृष्णा गोयल, दिव्यांश, हेरी पारले, युवराज पुंडीर, देवांश वशिष्ठ, राघव गुलाटी, अरूण चौहान, आदित्य सैनी, वंश अरोड़ा, अभिषेक, रिदम, अमिन्दर, शब्द, अगम, पार्थ, सत्यम, कुंज, नंदिनी, जिया, केशव मित्तल, अवणी, पीहू, दिव्यांश झा, अभिराज भटनागर, राघव गाबा, उदित, हरगम दीप, राधिका, निर्वती जैना, ताशी आदि को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।