• Home
  • >
  • रस्म पगड़ी के दौरान मां उर्मिला की तबियत बिगड़ी
  • Label

रस्म पगड़ी के दौरान मां उर्मिला की तबियत बिगड़ी

CityWeb News
Thursday, 22 August 2019 08:23 PM
Views 733

Share this on your social media network

सहारनपुर। आंखों के सामने दो जवान पुत्रों की हत्या के बाद सदमें आई मां की हालत ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। आज मृतक पत्रकार आशीष व उसके भाई आशुतोष की रस्म पगड़ी के दौरान उनकी मां उर्मिला की अचानक ही तबियत बिगड़ गयी, जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे व एसएसपी दिनेश कुमार पी तथा सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और उनका हाल जाना। आज नुमाइश कैम्प स्थित नवयुग पार्क में मृतक पत्रकार आशीष कुमार व उनके भाई आशुतोष की रस्म पगडी के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया था। इसी बीच उनकी मां उर्मिला की अचानक ही तबियत बिगड़ गयी, जिन्हें तत्काल ही पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गौरतलब रहे कि माधोनगर निवासी पत्रकार आशीष व उसके भाई आशुतोष की 18 अगस्त को पड़ौस में रहने वाले पिता पुत्रों ने मामूली से विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही उनकी मां डिप्रेशन में आ गयी थी और उसके आंसू आज भी थमने का नाम नहीं ले रहे है। आज उनकी रस्म पगडी के दौरान उनकी मां भी मौजूद थी, लेकिन अचानक ही उनकी तबियत बिगड़ गयी, जिन्हें आनन-फानन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला चिकित्सालय लाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने निजी चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेष को भी बुलाया, जिसके बाद उनका सिटी स्कैन व अल्ट्रा साउण्ड भी कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि यदि उनकी हालत में सुधार न हुआ, तो उन्हें हॉयर संैंटर भेजा जायेगा। उधर, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, एसएसपी दिनेश कुमार पी तथा पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर आनन फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीएस सोढी से उर्मिला के संबंध में जानकारी ली।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web