सहारनपुर। शहर के प्रमुख मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है, वहीं कॉलेज प्रबंधन इसे आत्महत्या बता रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बेहट के ग्राम कांसेपुर निवासी ब्रजेश का पुत्र सचिन दिल्ली रोड सिथत मदर टेरेसा कॉलेज में डिप्लोमा आप्टामैट्री द्वितीय वर्ष का छात्र था और वह कॉलेज के हॉस्टल में ही रह रहा था। सोमवार रात उसका शव हॉस्टल के ही कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधक एस.एस. राणा और अन्य स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में सचिन को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पहुंचे। मृतक के पिता ब्रजेश ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। ब्रजेश ने बताया कि उसके बेटे के साथ तीन युवक भी रहते थे। रात करीब साढ़े दस बजे उन्हें सचिन के मरने की सूचना मिली। उन्हें बेटे के साथ रहने वाले एक युवक ने बताया कि सचिन पंखे पर टंगा हुआ था और उसके दोनों पैर बंधे थे। उन्हें विश्वास है कि उनके बेटे की किसी ने हत्या कर उसके पैर बांधकर लटकाया है। मृतक सचिन के पैरों की अंगुलियों और पीठ पर चोटों के निशान भी मिले है। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल पायेगा।