सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। पुरानी मंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में माँ जगदम्बा कुटुंब एंव दिव्य ज्योतिष नक्षत्र दर्शन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में माँ शाकम्बरी देवी जयंती बड़ी धूमधाम के साथ बनाया गया। कार्यक्रम में प्रवचन करते हुए आचार्य पण्डित प्रगीत कौशिक जी महाराज ने सभी माँ चरणानुरागियो को उत्सव की महत्ता बतायी। इन दौरान श्रद्धालुओ द्वारा माँ शाकम्बरी देवी के दरबार को शाक सब्जियों व 56 भोग 36 वयंजन से सजाया गया।