-मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 23,000 लोगों ने करायी जांच
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनपद में इस माह तीन रविवार को लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में करीब 23000 लोगों की की जांच की गयी है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज पेट की बीमारी (गैस्ट्रो) के आये। यहां करीब 5000 लोगों ने पेट की बीमारी का इलाज कराया। इस दौरान 65 किशोरियां एनीमिया, सवा सौ से ऊपर कुपोषित बच्चे चिन्हित हुए। सांस संबंधित बीमारी के 60 लोग इलाज कराने आये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएस सोढ़ी ने बताया जिन मरीजों की सेहत की जांच आरोग्य मेले में की गई, उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की उपयोगिता सिद्ध हो रही है। एक ही स्थान पर सभी जांच की सुविधा मिल रही है। डा. सोढ़ी ने कहा रोग पकड़ में आने पर तुरंत इलाज होने से मर्ज को पूरी तरह से ठीक किया जा सकेगा। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में यह मेले मददगार साबित हो रहे हैं।
कुपोषित बच्चों का हो रहा इलाज
बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार की ओर से कई ठोस कदम उठाए गए हैं। सुपोषण अभियान चलाकर बच्चों की सेहत के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर आहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मेले में अब तक सवा सौ से ज्यादा बच्चे कुपोषण के शिकार पाये गये । सीएमओ ने कहा मेले में बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा रही है। इसके अलावा इनकी माताओं को बताया गया है कि वह बच्चों को पौष्टिक आहार दें। इसी तरह एनीमिया ग्रस्त किशोरियों को चना-गुड़, फल आदि खाने की सलाह दी गई है। उनका इलाज भी शुरू किया गया है, ताकि रक्त की अल्पता जल्दी खत्म की जा सके।