• Home
  • >
  • 50 हजार से अधिक लोगों ने योग किया
  • Label

50 हजार से अधिक लोगों ने योग किया

CityWeb News
Thursday, 22 June 2017 10:11 AM
Views 1487

Share this on your social media network

जिले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बारिश के बूंदें भी योग के प्रति लोगों के जूनुन को नहीं रोक सकीं। शहर में दो सौ से अधिक स्थानों पर पचास हजार से अधिक लोगों ने किया गया। योग शिविर में सभी आयु व आय वर्ग के लोगों ने मिलकर योग किया। इसके साथ ही योग के होने वाले लाभों के बारे में भी चर्चा करते रहे। नोएडा स्टेडियम में भारत विकास परिषद् और आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के राज्यसभा संसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि योग मन और बुद्धि को स्वस्थ बनाता है। नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि योग के जरिए लोगों को जोड़ा जा रहा है। अब दुनिया योग के माध्यम से एक सूत्र में बंधने की ओर अग्रसर है। दुनिया के 177 देशों में योग होता है। शिविर का संचालन डा. नरेश शर्मा ने किया। इस मौके पर प्राधिकरण के सीईओ अमित मोहन प्रसाद, एसीईओ प्रमोद अग्रवाल, डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एडीएम विनित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान, पूर्व विधायक विमला बाथम, विनय शर्मा, अतुल वर्मा, केशव गंगल, एनपी सिंह, सुरेश तिवारी, संजय बाली, केके जैन, सुरेश कृष्ण, चमन अवाना, विपिन मल्हन व अशोक श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित थे। सेक्टर-50 सामुदायिक केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रहे। उन्होंने दीप जलाकर योग शिविर का शुभारंभ किया। करीब एक घंटे तक योग किया गया। सेक्टर-43 स्थित स्टेलर ग्रीन पार्क में पतंजलि योग समिति द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल व प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री नवाब सिंह नागर रहे। इस मौके पर एमएस मलिक, प्रतिमा सिंह, कन्हैया लाल, सीताराम व देवेंद्र सिंह आदि रहे। सुपरटेक की विभिन्न सोसाइटी व कार्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया। सुपरटेक के सीएमडी आरके अरोरा ने बताया कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। सेक्टर-12 स्थित सीआईआरसी और आईसीएआई ने संयुक्त तत्वधान में योग किया। सेक्टर-52 सामुदायिक केंद्र में आरडब्ल्यएू द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय योग संस्था द्वारा लोगों को सुबह 7 से साढ़े 8 बजे तक योग कराया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अमरीश त्यागी, अशोक शर्मा, मनोहर लाड, राजू चौहान व रवि गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित थे। सेक्टर-47 के सेंट्रल पार्क में भी तीन सौ से अधिक लोगों शिविर में हिस्सा लिया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पीपीएस नागर ने बताया कि पिछले कई दिनों से योग के लिए अभ्यास भी चल रहा है। सेक्टर-30 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बताया कि आरडब्ल्यूए व योग गुरुकल संस्थान के सहयोग से सुबह साढ़े 6 बजे ये 8 बजे तक योग किया गया। सेक्टर-19, 12, 22, 23, 27, 30, 31, 33, 35, 51, 48 62 व 82 आदि में योग किया गया। 74 वर्षीय मंजू अग्रवाल ने कराया योग सेक्टर-62 सी ब्लॉक पार्क में 74 वर्षीय मंजू अग्रवाल ने लोगों को योग कराया और योग से होने वाले लाभों के बारे में भी जागरूक किया गया। वह पिछले 12 वर्षों से सेक्टर-62 के सी ब्लॉक पार्क में लोगों को योग करा रही हैं। वह बिल्कुल स्वस्थ है। योग के दौरान सेल्फी लेते रहे योग विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए योग शिविर में लोगों ने योग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही सेल्फी भी लेते रहे। स्कूलों में भी हुआ योग सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय में तीन पालियों में योग शिविर का आयोजन किया गया। सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजस्टि डा. एससी मनचंदा योग फॉर हेल्दी हार्ट, मोराजी देसाई नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ योग की सहायक प्रोफेसर डा. एस लक्ष्मी काधंन ने सकारात्मक स्वास्थ्य में योग के महत्व और एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी इनोवेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. डब्लू सेल्वामूर्ति ने स्वस्थ जीवनशैली में योग का महत्व पर जानकारी दी। डीपीएस और राजकीय डिग्री कॉलेज में योग किया गया। ईशान म्यूजिक कॉलेज ने अंतरराष्ट्रीय संगीत और योग दिवस सेक्टर-12 स्थित साईं कृपा अनाथालय और सेक्टर-27 स्थित रोशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों के साथ मिलकर मनाया। इसके साथ ही बच्चों ने योगासन, नृत्य व संगीत भी प्रस्तुत किया।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web