सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत देहरादून रोड स्थित एक मिल में कार्यरत श्रमिक की छत से गिर जाने पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के पीछे बंदरों द्वारा किये गये हमले का होना माना जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बुधवार को थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत देहरादून रोड स्थिम महालक्ष्मी मिल में संजय मिश्रा पुत्र सबदल मिश्रा मूल निवासी हरि विहार कॉलोनी बदरपुर दिल्ली हाल निवासी देहरादून रोड महालक्ष्मी मिल की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि संजय मिश्रा पिछले लंबे समय से मिल में श्रमिक के रूप में कार्यरत है और वह रोज की भांति मिल की छत पर बने कमरों से बाहर निकल बाथरूम में नहाने के लिए जा रहा था।
इसी बीच अचानक बंदरों के एक झुण्ड ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे घबरा कर संजय मिश्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे आ गिरा। नीचे गिरने की घटना से मिल में अफरा-तफरी मच गयी। अन्य श्रमिकों द्वारा मिल मालिक व पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना मिलने पर मिल मालिक व थाना जनकपुरी चौकी प्रभारी मुकेश दिनकर मौके पर पहुंचे और घायल संजय मिश्रा को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।