एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पुल जोगियान की मार्केट स्थित मोबाइल शॉप से मोबाइल चुराकर भागते दो चोरों को दुकानदार ने लोगों की मदद से पकड़ लिया। दोनों की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया गया।
जोगियान पुल की मार्केट में स्थित दुकान नंबर 6 में जिया कम्युनिकेशन पर दुकान मालिक अफसर जिया ग्राहकों को मोबाइल दिखा रहे थे। तभी दो युवक भी ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे। अफसर जिया का आरोप है कि जब वह दूसरे ग्राहकों में उलझे हुए थे तो दोनों युवकों में से एक ने काउंटर के बराबर में खड़े होकर भीतर रखा महंगा मोबाइल चोरी कर लिया और दुकान से खिसकने लगे। तभी उनकी भी नजर काउंटर पर पड़ी और वहां से मोबाइल गायब देख उन्होंने इस बात को भाप लिया और जैसे ही शोर मचाया तो दोनों युवकों ने दौड़ लगा दी। वह भी आसपास के दुकानदारों के साथ दोनों चोरों के पीछे दौड़े और कुछ ही दूरी पर दोनों को पकड़ लिया गया। भीड़ ने दोनों की जमकर धुनाई की और सूचना देकर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। दोनों मोबाइल चोरों को पुलिस को सौंप दिया गया।