नागल।शनिवार रात लाखनोर सीड़की मार्ग पर चार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक से तमंचे के बल पर पंद्रह हजार रुपए की नगदी व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर आरोपी युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर थाने दी है।
सीडकी निवासी उस्मान पुत्र रैय्याज सहारनपुर में बैंड बाजा पार्टी में काम करता है। शनिवार देर शाम करीब आठ बजे वह ठेकेदार से रुपए लेकर अपने घर लौट रहा था। सिल्की कोटा चौक से गांव की तरफ सड़क पर खड़े चार तमंचाधारी बदमाशों नें गोली मारने की धमकी देते हुए रोक लिया व उसे रुपए देने को कहा। जिसका उस्मान ने विरोध किया तो बदमाशों नें उसे मारपीट कर घायल करते हुए उसकी जेब से पंद्रह हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया। कुछ राहगीरों को आता देख बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गए। बाद में उस्मान नें अपने गांव आकर घटना की जानकारी दी और पुलिस चौकी पर मामले की तहरीर दी। सीडकी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार नें बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।