• Home
  • >
  • मिशन इंद्रधनुष के 13 तक होगा टीकाकरण
  • Label

मिशन इंद्रधनुष के 13 तक होगा टीकाकरण

CityWeb News
Thursday, 06 February 2020 06:45 PM
Views 377

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनपद में मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण में बुधवार तक 2750 बच्चों और 403 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीकाकरण कर रही हैं। स्लम एरिया में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएस सोढ़ी ने बताया जनपद में तीन फरवरी से मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। दरअसल, स्लम और पिछड़े इलाकों में टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां भी हैं। इन्हें दूर किया जा रहा है। पहले और दूसरे चरण में देखा गया था कि खान आलमपुरा, चिलकाना रोड, बेहट अड्डा, खाताखेड़ी और गलीरा रोड के कुछ मोहल्लों में टीकाकरण से अभिभावक कतरा रहे थे। ऐसे में इस बार उनकी काउंसलिंग की जा रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बताया जनपद में इस चरण में अब तक 2750 बच्चों और 403 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जा चुके हैं। आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रही हैं। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया अभियान के तीसरे चरण में बच्चों को डीपीटी, पोलियो, बीसीजी,पेंटा, एमआर, रोटा वायरस वहीं गर्भवतियों को टीडी का टीका लगाया जा रहा है। झुग्गी-झोपड़ियों और ऐसे क्षेत्रों पर फोकस है, जहां जागरूकता का अभाव है या टीकाकरण को लेकर गलत फहमी है।
सीएमओ डा. सोढ़ी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लापरवाही न बरतें। ड्यूटी को सही से अंजाम दें, ताकि अभियान को पूरी तरह सफल बनाया जा सके।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web