-बच्चों और गर्ती महिलाओं को लगेंगे टीके
-मुजफ्फराबाद और नकुड़ से शुरू किया गया अभियान
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के दूसरे चरण की शुरुआत जनपद में सोमवार को हुई। यह अभियान 16 जनवरी तक चलेगा। टीकाकरण के लिए करीब 9800 बच्चे और 3455 गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया है। इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. बीएस सोढ़ी ने बताया टीकाकरण के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है। चिह्नित क्षेत्रों में किए गए सर्वे के बाद 3455 गर्भवती महिलाओं और 9800 बच्चों को चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुजफ्फराबाद और नकुड़ से इस अभियान का आगाज किया गया। गर्भवती महिलाओं को टीडी और बच्चों को पोलियो, खसरा, गलाघोंटू, डिप्थीरिया, रूबेला, टिटेनस, काली खांसी और टीबी से बचाने के टीके लगाए जाएंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बताया जिले के शहरी क्षेत्र ढोलीखाल, खानआलमपुरा, गलीरा रोड आदि में 70 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ है। ऐसे में अभियान के दूसरे चरण के तहत यहां टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इसमें एएनएम को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा दूसरे चरण में तेजगति और चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा।
लोगों को किया जाएगा जागरूक
सीएमओ ने बताया शहर के ढोलीखाल, खान आलमपुरा, खाताखेड़ी, बेहट अड्डा, चिलकाना रोड, गलीरा रोड आदि जगह पर टीकाकरण को लेकर थोड़ा विरोध है। ऐसी कालोनियों में टीमें जाकर उन्हें टीकाकरण के फायदे बताएंगी। लोगों को इस बाबत जागरूक किया जाएगा। समाज के लिए अपील पत्र जारी किया गया है। इसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गर्भाीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण की अपील की गई है। बेहतर कवरेज के लिए अभियान में स्वास्थ्य, एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), शिक्षा, पंचायतीराज विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत कुल एक दर्जन सरकारी अमलों को शामिल किया गया है।