सहारनपुर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए हटाने के साथ जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित राज्य बनाएं जाने पर हिन्दू संगठनों, भाजपाईयों, व्यापारियों सहित तमाम लोगों ने खुशी का इजहार किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नुमाईश कैंप के भारत माता चौक पर वंदेमातरम मिशन के संस्थापक विजयकांत चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वंदेमातरम के जयकारे लगाते हुए मिठाईयां वितरित करते हुए आतिशबाजी की। विजयकांत चौहान ने कहा कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लाखों शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि व करोड़ों हिन्दुस्तानियों की भावनाओं का सम्मान हुआ है।