सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा नशाखोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियुक्त इकराम पुत्र अकील उर रहमान निवासी कस्बा व थाना मिर्जापुर को 18 ग्राम स्मैक , जीशान पुत्र सालिम निवासी ग्राम असगरपुर थाना मिर्जापुर को 18 ग्राम स्मैक व अरशद पुत्र बुद्धू निवासी असगरपुर को साडे 14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 14 बटा 2020 धारा 8 बटा 21 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 15 बटा 20 धारा 8 बटा 21 एनडीपीएस है वह मुकदमा अपराध संख्या 16 बटा 20 धारा 8 बटा 21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया।