सहारनपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की शुक्रवार को पहली पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर दिल्ली रोड के पार्श्वनाथ सिटी स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ,पूर्व नगर विधायक राजीव गुंबर ,महापौर संजीव वालिया ,पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा ,मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग सहित तमाम लोग मौजूद रह। वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्वर्गीय अटल जी की कविताओं का भी उल्लेख किया।