सुरेंद्र अरोड़ा।
अम्बेहटा। डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर केमिस्ट-डिस्ट्रीब्यूटर एसोसियन ने डा. धर्मसिंह सैनी को आयुष विभाग के अतिरिक्त खाद औषधि प्रसाशन का विभाग मिलने पर खुशी जतायी। क्षेत्र में उनके पहुंचने पर फूलमालाओं और मिठाई बाटकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान संस्था के महामंत्री सुनिल राणा ने दवा व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्ताव मंत्री के समक्ष पेश किया। मंत्री डा.धर्मसिंह सैनी ने समस्या का जल्द समाधान करने का आस्वासन दिया। उन्होंने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाक कहा कि किसी भी व्यापारी को नाजायज परेशान न किया जाये। यदि किसी दवा व्यापारी को कोई अधिकारी परेशान करता है तो संस्था के पदाधिकारियों को बताएं। उसका संज्ञान में ले लूंगा। इस दौरान मंत्री जी पूरे गुस्से में नजर आये। उन्होंने कहा कि ड्रग कमिश्नर की भी शिकायत काफी मिल रही है। उनको भी अपने कार्य मे सुधार करने को कहा, नही तो कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय सैनी, कोषाध्यक्ष विवेक चौहान, महामंत्री सुनील राणा, सरसंशक हरदेव सैनी, संजीव गक्कड़, मनोज सचदेवा, कवलजीत सिंह, आशीष मित्तल आदि उपस्थित रहे।