एसएल कश्यप।
सहारनपुर। स्वच्छता से ही समाज का सर्वांगीण विकास सम्भव। उक्त विचार माननीय भूपेन्द्र सिंह चैधरी, मंत्री पंचायती राज, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत घन्टाघर पर सामूहिक श्रमदान के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप व्यक्त कर रहे थे। उन्होने माननीय प्रधानमंत्री के आह््वाहन पर देषभर में कृतिषील स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए जनसामान्य का आह्वाहन किया कि जनसहभागिता से श्रमदान सेवा कर स्वच्छता को जन आन्दोलन बनाये। भूपेंद्र चैधरी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य एंव स्वच्छता को अपनाने की पहल कदमी में प्रदेष को उत्तरोत्तर राश्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्गों का आभार भी जताया। मंत्री पंचायती राज ने जनसामान्य से यह भी अपील किया कि खुले मे षौच मुक्त समाज के स्थायित्व के लिए जनसहभागिता अत्यन्त आवष्यक है। इस अवसर पर संजीव वालिया, मेयर, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, राजीव गुम्बर, पूर्व विधायक, भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी, नगरायुक्त, डा0पंकज वर्मा सिटी मजिस्टेªट, मनीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत सैंकडों गणमान्यगण उपस्थित रहे।