गुरजोत सेठी
देवबंद। उत्तराखंड में रहने वाली एक महिला से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली में दी तहरीर में ऋषिकेश (उत्तराखंड) निवासी ऊषा पत्नी सुशांत चौधरी ने बताया कि इमलिया गांव के दो लोगों के कहने पर उसने नगर में सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर स्थित साईं कालोनी में 5500 रुपये के हिसाब से डेढ़ सौ गज के प्लाट का सौदा तय किया था। जिसके लिए उसने 28 जनवरी 2018 को कालोनी मालिक को एक लाख रुपये दिए और उसके बाद 17 अप्रैल 2018 को उसने साढ़े आठ लाख रुपये दिए थे। जिस पर कालोनी मालिक ने अगले दिन बैनामा कराने का वायदा किया। आरोप है कि जब वह उसके पास पहुंची तो उसने यह कहकर उसे वापस भेज दिया कि उसका दूसरा साझीदार कहीं बाहर गया है। जिसके बाद से वह उसे लगातार बहाना बनाकर टालता आ रहा है। ऊषा के मुताबिक शनिवार को वह पति सुशांत चौधरी व एक अन्य व्यक्ति के साथ कालोनी मालिक के पास आई और उससे बैनामा करने को कहा तो वह गुस्से में आ गया तथा गाली गलौज करते हुए बैनामा करने से इंकार कर दिया और उसके साथ जमकर अभद्रता की। और धमकी देते हुए वह मारपीट करने पर उतारु हो गया। ऊषा ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा दी हुई रकम वापस दिलाने की मांग की है।