• Home
  • >
  • ग्राम धानवा में मेधावी हुए सम्मानित
  • Label

ग्राम धानवा में मेधावी हुए सम्मानित

CityWeb News
Saturday, 17 August 2019 05:06 PM
Views 3319

Share this on your social media network

गंगोह। गांव धानवा में स्वतंत्रता सेनानी मास्टर रणजीत सिंह व समाजसेवी कश्मीर सिंह आर्य की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ मुख्य अतिथि ओमपाल पांचाल विश्कर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता, अध्यक्ष अरविंद प्रजापति,बाबू राव प्रधान, बलराज सैनी, कंवरपाल सैनी व सेठपाल शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी कश्मीर सिंह के पुत्र ओमपाल पॉचाल ने बच्चों को उत्साहित करते हुए निरन्तर जीवन की नई ऊचाईयॉ छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में कंवरपाल सैनी, बलराज सैनी तथा बाबू राव प्रधान ने मास्टर जी व नेताजी की यादो को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने मास्टर रणजीत सिंह जी को याद करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में योगदान के साथ साथ उन्होंने गांवो में बहुत से सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्मो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वो शरीर से भले ही हमारे बीच नही हो लेकिन उनकी प्रेरणा हमेशा हम सबके साथ है और जब तक ये गांवो है मास्टर रणजीत जी का नाम अमर रहेगा । कार्यक्रम में गांव धानवा से उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित होने वाली गांव की पहली लड़की रितु के पिता संदल वाल्मीकि को सम्मानित किया गया। इसके साथ शिखा सैनी, शीतल सैनी, अलका शर्मा, कुलदीप सैनी, अंकी सैनी, मौ. आशिफ, मौ. शाहिब, खुशी सैनी, शोभा सैनी, विकास कुमार, अमित कुमार, सावन कुमार, आदित्य सैनी, अनुज कुमार, अभिषेक कुमार, सलमान राव, समीर, अभिलाष, लुकमान, सौरव, रजत, अकरम, नीरज, साहिब, प्रियांशी आदि को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द प्रजापति व संचालन विपिन सैनी ने किया। कार्यक्रम मे संदीप पॉचाल, डॉ राहुल सैनी,सचिन सैनी अधिवक्ता नाजिम राव, जावेद राणा, गुलबहार, सोमप्रकाश, रमेश सैनी राजकुमार, जनेश्वर सैनी , मानसिंह, योगेन्द्र पांचाल, जरीफ राणा के अलावा भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web