सिटीवेब न्यूज़
सहारनपुर।
सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर से आयोजित होली मिलन में व्यापारियों और अधिकारियों ने चंदन तिलक से होली खेली। इस अवसर पर वक्ताओं ने सामाजिक सौहार्द बनाये रखने पर बल दिया।
रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन पर आयोजित कार्यकम में संगठन के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा और महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि, होली का त्योहार सभी को एक रंग में रंगने की सीख देता है। इससे प्रेरणा लेकर व्यापारियों को भी सामाजिक कार्यो में योगदान करना चाहिए ताकि सही मायनों में सामाजिक जागरुकता सम्भव हो सके।
चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष एसके दुआ ने कहा कि, इस बार केमिकल रंगो का प्रयोग न करें और चंदन तथा फूलों से त्योहार का वास्तविक आनंद लें। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने अपने बाजारो में इस बारे में व्यापक जागरुकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यकम में अशोक डाबड़, डीके गुप्ता, अनुभव शर्मा, राजकुमार विज, नीरज जैन, राजीव मदान, मुरली खन्ना, गुलशन अनेजा, सूरजप्रकाश ठक्कर, सुशील त्यागी और सुभाष अरोड़ा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर मदन लांबा, दीपक खेड़ा, ऋषिराज धींगड़ा, अनिल गुप्ता, सुरेश सलूजा, दीपक सैनी, अशोक नारंग, हरीश खनेजा, मनोज पपनेजा, यशपाल डाबला, सुशील सडाना, सुभाष चंद्रा, आरके मल्होत्रा, राकेश नारंग, तेज सिंह और सुरेंद्र चैहान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टः गौरी वर्मा
---------------------------------