सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। माल लेने जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर रास्ते में ही लूट लिया। मोहल्ला कानूनगोयान निवासी विकास गोयल पुत्र सतीश गोयल उर्फ टाटू पीठ बाजार में रेडिमेड कपड़ों का काम करता है। सोमवार को वह पैसे लेकर सहारनपुर माल लेने के लिए दोपहर को बस से निकला। करीब दो घंटे बाद किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा उनके घर फोन से सूचना दी कि विकास पुल के पास बे-सुध अवस्था में पड़ा हुआ है। विकास के पिता ने सहारनपुर गए उसके चाचा को मामले की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचे तथा उसे उठा कर जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। माना जा रहा है कि र्कोई बदमाश यहीं से उसके पीछे लग गया तथा उसने मौका लगाकर उसे कुछ सुंघा दिया जिससे उसे बेहोशी आ गई। बदमाश ने उसके पास मौजूद करीब 70 हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया तथा सहारनपुर जाकर उसे कल्पना टाकीज के पास सडक किनारे उतार दिया और चलता बना। सतीश ने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे होश में लाने का प्रयास किया लेकिन उसने कुछ होश में आकर घर का फोन नंबर बताया तथा फिर बेहोश हो गया। तब जाकर किसी ने यहां फोन किया।