सहारनुपर। समाजवार्दी पार्टी महानगर के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन मण्डलायुक्त को सौपा। समाजवार्दी पार्टी महानगर के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मौहल्ला खलासी लाईन के पास विभिन्न कालोनियो जो कि वर्षो से पुरानी कालोनी है लेकिन आज तक सीवर व्यवस्था न होने के कारण गन्दगी की मार झेल रही है। नगर निगम के द्वारा भी इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा हे। ज्ञापन मे प्रतिनिध मंडल कूडा हटवाने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालो मे महानगर उपाध्यक्ष रतन सिंह यादव, ऋषिपाल, योगराज शर्मा, विजय कुमार, मनोज कुमार, लक्की कुमार, कलीम अहमद, राजीव कुमार, शुभम यादव, भोलाराम, हजारी, जय प्रकाया, राजपाल आदि शामिल रहें।