सहारनपुर। गैस पाईप लाइन प्रभावित किसान सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 2009 - 10 में गेल कम्पनी द्वारा अस्थाई रुप से भूप्रयोगाधिकार हेतु पाईप लाइन डालने का कार्य किया गया था। जिसमे भूमि का अधिकार किसानो का ही रहेगा। नवम्बर 2010 में किसानो व गेल इंडिया कम्पनी के बीच हुए समझौता के अनुसार भी अर्जित भूमि का राजस्व अभिलेखो में कोई अम्ल दरामद नही होगा। लेकिन 10 वर्ष बाद तीनो तहसीलो की खतौनीओ में खसरा स0 व उपयोग की गयी भूमि का रकबा चढ़ाने के आदेश जारी कर दिये गये है। कम्पनी ने किसानो के साथ वादा खिलाफी की है। जो न्याय हित मे नही है। ज्ञापन देने वालो मे पंकज त्यागी, रामकुमार, राजपाल, वीर सिंह, धर्मपाल, जनेश्वर प्रसाद, नरेश, सुशील , जयपाल, महेन्द्र सिंह, तेग सिंह आदि मौजूद रहे।