गुरजोत सेठी।
देवबंद। मोहल्ला खानकाह में स्थित में दो मकानों में बुधवार को हुई चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैद हुए कच्छाधारी गिरोह के सदस्यों को देखकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। वही, पुलिस पुलिस ने घटना का सुराग लगाने के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मोहल्ला खानकाह कासिमपुरा मार्ग अज्ञात चोरों ने सीढी के सहारे दो मकानों में घुसकर लाखों रूपयों के जेवर व हजारों की नगदी चोरी कर ली थी। पास में लगे सीसीटीवी में देखने में पता चला की वारदात को अंजाम देने वाले कोई ओर नही बल्कि कच्छाधारी गिरोह के सदस्य है। सीसीटीवी में गिरोह के सदस्यों ने मुंह पर नकाब बांधा हुआ था और वे सीढी ले जाते हुए दिखाई दिये थे। उन्होंने चोरी की घटना में कच्छाधारी गिरोह की संलिप्तता से लोगों में दहशत का माहौल है और लोग रात में पहरेदारी देकर अपनी सुरक्षा कर रहे है। घटना के ,खुलासे के लिए पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है। लेकिन उनसे भी पूछताछ में कुछ भी हासिल नहीं हुआ। नवांगतुक सीओ चैब सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही वारदातों का खुलासा किया जाएगा।