सहारनपुर। अर्चना ग्राम उद्योग सामाजिक संस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी स्वाबलंबी बनाओ कार्यक्रम के तहत मेहंदी रचाओ व दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान 35 महिला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
घंटाघर स्थित एक होटल में आयोजित प्रतियोगिता में खुशी व दीपाली ने प्रथम, कांशवी ने द्वितीय व कुमकुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती प्रगति जैन व श्रीमती तृप्ति जैन शामिल थे। जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा को बारीकी से परखा। संस्थान मासी अर्चना रानी ने कहा कि बदलते परिवेश में महिलाएं कला पेंटिंग मेहंदी ब्यूटीशन दीप सज्जा का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन सकती हैं। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ,जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक अविनाश यादव, मंजू सैनी , पार्षद श्रीमती मोनिका सिंह,अवनीत कौर, दलजीत कोचर, अरुण गोगियान,हरीश मलिक व डॉक्टर नीलम ठाकुर ने विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।