अशोक रोहिला
नागल। गुरुवार को थाना प्रांगण में आयोजित ईद रक्षाबंधन आदि पर्वों के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पर्व सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए। त्योहार आपसी सद्भाव व प्रेम का प्रतीक होते हैं । हमें पहले धर्म जाति से ऊपर उठकर इंसान बनना होगा तथा समाज में इंसानियत कायम करनी होगी जिससे समाज में समरसता का माहौल बने । राकेश प्रधान भलस्वा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव के जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा। शीला चक्रवर्ती ने रक्षाबंधन पर भाइयों को हेलमेट उपहार देने की अपील की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पपीन चौधरी सुरेश राणा चौधरी राजगीर प्रधान पप्पू मिस्त्री मास्टर निवेनदर कुशल पाल राणा रणबीर प्रधान सुनील अमजद प्रधान आदि उपस्थित रहे।