सहारनपुर। अम्बाला रोड स्थित गुरू नानक ब्यायज इंटर कॉलेज में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यां की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मौजूद शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में कराये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के तहत स्कूलों में वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जारी रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रधानाचार्य कक्षाओं में निरंतर चेकिंग अभियान चलायें। बच्चों की प्रत्येक एक्टिविटी पर ध्यान रखें।