सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी के ग्राम बेरीजमा में आगामी त्योहारों को देखते हुए एसएसपी के आदेशानुसार, थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने गांव शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम बेरिजमा में बैठक के दौरान ग्राम के सभ्रांत नागरिको को रविदास जयंती आदि आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था कायम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि रविदास जयंती के अवसर पर शोभायात्राएं के दौरान शान्ति पूर्वक भाईचारा बनाये रखें। सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।