राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। मेरठ प्रांत के संयोजक को धमकी दिये जाने को लेकर बजरंग दल का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसएसपी को सांैपते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को बताया कि बजरंग दल के मेरठ प्रांत संयोजक विकास त्यागी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उनकी फेसबुक आईडी हैक कर पीएम व सीएम पर अशोभनीय टिप्पणी की जा रही हैं। बताया कि विकास त्यागी ने हाल ही में देवबंद दारूल उलूम में अवैध हेलीपैड निर्माण व पुलिस से लूटी गई एके 47 राईफल जैसे गंभीर प्रकरणों को उठाया था। इसी के बाद से उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। एसएसपी ने प्रतिनिधि मंडल को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सागर पंडित, जयपाल, रविंद्र तोमर, कपिल मोहड़ा, कमलेश अग्रवाल, हरीश कौशिक, सुनील मित्तल, अतुल, नमन, गौतम, दीपक, शिखा गांधी आदि मौजूद रहे।