राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। हकीकतनगर मैदान में मेडिकल काॅलेज के छात्रांे का धरना वीरवार को 18वें दिन में प्रवेश कर गया। मांगे नहीं माने जाने पर विद्यार्थी हर रोज नये नये तरीके अपनाकर लोगों का घ्यान अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में कुछ दिन पहले मेडिकल स्टूडेंट ने पहले लोगों के जूतों पर पॉलिश की थी। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स प्रमुख चैराहों पर पहुंचे और लोगों से अपनी गाड़ियां साफ करने की अपील की। पांच रुपये में मेडिकल स्टूडेंट्स ने लोगों की गाड़ी साफ की । छात्रों का कहना था कि उनकी डिग्री किसी काम की नहीं है । वह प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे । इतना रुपया खर्च किया और जो पढ़ाई की है वह किसी काम की नहीं है । छात्र ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा । जल्दी भूख हड़ताल शुरू करेंगे।