सिटीवेब एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मिशन कम्पाउंड में होली क्राॅस प्ले स्कूल का उद्घाटन महापौर संजीव वालिया ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक पारस अस्थाना व प्रधानाचार्या वैशाली अस्थाना मौजूद रहे। मेयर संजीव वालिया ने प्ले स्कूल की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने शिक्षण संस्थान के संचालकों को सुझाव देते हुए कहा कि अपने स्टाॅफ को दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को प्रेरित करें। विद्यालय प्रबंधक पारस अस्थाना ने आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को खेल के माध्यम से अच्छी से अच्छी शिक्षा देना है, ना कि शिक्षा को व्यवसायिक बनाना है। इस उद्देश्य को लेकर इस विद्यालय की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर वर्णिका, रवि अस्थाना, फलोरेंस अस्थाना, मनोज अरोड़ा, सुषमा अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, दीपाली अरोड़ा, देवांस अरोड़ा, तनिष्का अरोड़ा, कमलेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल, श्रवण अस्थाना, शिवानी आदि मौजूद रहे।