• Home
  • >
  • सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग पर मेयर ने अफसरों को लताड़ा
  • Label

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग पर मेयर ने अफसरों को लताड़ा

CityWeb News
Wednesday, 13 November 2019 06:17 PM
Views 653

Share this on your social media network

-मेयर ने पार्षदों को साथ लेकर किया अनेक वार्डों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने आज बुधवार को नगर निगम के निर्माण अधिकारियों को साथ लेकर वार्ड नं.7, 66, 47 व 52 में सड़कों व नाला निर्माण आदि कार्यों का निरीक्षण किया। जहां सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया, वहां उसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जबरदस्त लताड़ पिलाई। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि संबंधित दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान वार्डों के पार्षद भी साथ रहे।
मेयर संजीव वालिया ने वार्ड नं.7 में पार्षद नेपाल को साथ लेकर मिगनाली बिल्डिंग मेन रोड, नाला पटरी, आदर्श नगर, रघुनाथ मंदिर वाली गली,जाटवनगर धर्मशाला वाली गली, शारदानगर पुल के नीचे रामचंद्रपुरी आदि का निरीक्षण किया। जबकि वार्ड 66 में पार्षद गुलशेर को साथ लेकर कलंदर शेख, नदीम कॉलोनी, फेम आर्ट वाली गली, मुजफ्फर मस्जिद के बराबर वाली गली,मदरसा वाली गली, मस्जिद के बराबर वाली गली आदि सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम के अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता दानिश नकवी व अवर अभियंता रामप्रसाद व अन्य पार्षद सुरेन्द्र धवन आदि भी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान ऐसी सड़क भी पायी गयी जहां एक महीने पहले ही निर्माण हुआ था और सड़क पर बजरी बाहर निकल आई थी। क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत करते हुए ऐसी सड़कें दिखाई तो मेयर ने जेई से कहा- ‘जवाब दो जेई साहब इन लोगों के सवालों का, आप लोग ये क्या करा रहे हैं? यदि आज मैं निरीक्षण पर नहीं आता तो आप तो ठेकेदार को पेमेंट करा देते ? ’यह कहते हुए उन्होंने जेई व एई को जबरदस्त लताड़ पिलाई और अधिशासी अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अधिकारी नहीं सुधरता उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराईएं और घटिया निर्माण सामगी लगाने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करिये। इसके अतिरिक्त मेयर संजीव वालिया ने वार्ड 47 में पार्षद टिंकू अरोड़ा व वार्ड 52 में रिजवान अहमद को साथ लेकर नवाबगंज चैक वाली गली, मदरसे वाली गली, द्वारिकाधीश मंदिर वाली गली, मौ. मिश्रान के अलावा आबकारी विभाग के सामने नवाबगंज में नाला निर्माण आदि का भी निरीक्षण किया। मेयर संजीव वालिया ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और जो भी अधिकारी लापरवाही करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि वह अन्य वार्डों में भी निर्माण कार्यों का निरीक्षण जारी रखेंगे और जो ठेकेदार व अधिकारी दोषी पाये जायेंगे उन्हें बिल्कुल बख्शा नहीं जायेगा।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web