सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने सोमवार को वार्ड नं.28 व वार्ड नं.20 में दो सड़कों का व एक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिन सड़कों का उद्घाटन किया गया उनमें खानआलमपुरा पीरवाली गली में मोतीराम शर्मा से विरेन्द्र प्रसाद तक दस लाख 23 हजार रुपये की लागत से 235 मीटर लंबी नाली व सीमेंट सड़क का निर्माण, बाजोरिया रोड पर कन्हैया जनरल स्टोर से लक्ष्मी ट्रेडर्स तक 33 लाख 27 हजार की लागत से भूमिगत जल निकासी के लिए पाईप लाइन डालने व सड़क का निर्माण करने के अलावा वार्ड नं.28 में ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चार लाख 13 हजार रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण किया गया है। कुल मिलाकर इन विकास कार्यों पर 47 लाख रुपये से अधिक व्यय हुआ है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर के सभी वार्डों मंे सड़क, पेयजल व बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं लोगों को देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी गलियों को पक्का बनवा दिया गया है और सभी वार्डों में स्वच्छता के लिए भी कूडे़ का प्रतिदिन उठान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मेयर वालिया ने लोगों से सहारनपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह के अलावा वार्ड 20 की पार्षद कंचन धवन व सुरेन्द्र धवन, वार्ड नं. 28 के पार्षद पति आसिफ, पार्षद अशोक राजपूत, भाजपा नेता नरेश धनगर,जितेन्द्र नागर व रेखा रोहिला आदि भी मौजूद रहे।