मिर्जापुर। मिर्ज़ापुर पोल व आसपास के क्षेत्रां में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। मुल्क व कौम की तरक्की के संग अमनो अमान की दुआ हुई। सुबह साढ़े आठ बजे मदरसा फ़ैजाने रहीमी में हाजिफ मौलवी अब्दुल रशीद ने नमाज पढ़ाई। इसके बाद खुतबा और फिर दुआ हुई। नमाज के बाद गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। छोटे-छोटे भी बच्चे सज-धजकर बड़ों के संग मदरसों मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा की नमाज के दौरान मिर्ज़ापुर पोल पुलिस का खासा बंदोबस्त रहा।