अंबेहटा। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारा व सौहार्द की दुआ मांगी गई। नगर में स्थित ईदगाह पर सुबह से ही अकीदत मंदो का जमावड़ा शुरू हो गया था। मदरसा खलीलया में ईद की नमाज 7ः00 बजे द्य ईद गाह मे 8ः00 बजे व खानकाह शरीफ मे ईद उल अजहा की नमाज 8ः30 बजे संपन्न हुयी। ईदगाह मे मौलाना इकराम ने नमाज अदा करायी। नमाज के बाद हजारों अकीदत मंदो ने खुदा की बारगाह मे हाथ उठाकर दुआ में मुल्क में अमन चैन, आपसी सौहार्द और भाईचारे की दुआएं मांगी। पंचायत की ओर से कस्बे में सफाई व्यवस्था में पानी का खास बंदोबस्त किया गया सुरक्षा की दृष्टि से अंबेहटा चौकी प्रभाऱी दिनेश कुमार कसाना मय फॉर्स के मुस्तैद रहे। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर अंबेहटा पुलिस ने पट्रोलिंग की। इसके अलावा गांव टिडौली, नवाज़ पुर, घाटमपुर, खेड़ा अफगान, सिरसला, कपूरी ,आदि आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया गया।